GHMC Election Result: Yogi ने उठाया जिस 'Bhagyanagar' का मुद्दा, जानिए उसका इतिहास | वनइंडिया हिंदी

2020-12-04 544

Uttar Pradesh chief minister and BJP leader Yogi Adityanath created ripples in Hyderabad last week when he called upon people to change the city’s name to Bhagyanagar. “People often ask me if Hyderabad can be renamed Bhagyanagar. I tell them why not,” he said during the BJP’s campaign for the Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) polls, voting for which took place on December 1.

बीजेपी की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर हम इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर सकते हैं तो हम हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर क्यों नहीं कर सकते.. उसके बाद भाग्यनगर ही इस चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस भाग्यनगर बनाम हैदराबाद की लड़ाई बता दिया. अब सवाल उठता है कि ये भाग्यनगर है क्या. क्या हैदराबाद का नाम कभी भाग्यनमगर भी था.

#Hyderabad #Bhagyanagar #OneindiaHindi